विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2016

तृणमूल कांग्रेस और वाम ने पिछले 40 सालों तक पश्चिम बंगाल को 'बर्बाद' किया : पीएम मोदी

तृणमूल कांग्रेस और वाम ने पिछले 40 सालों तक पश्चिम बंगाल को 'बर्बाद' किया : पीएम मोदी
खड़गपुर (पश्चिम बंगाल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाम और कांग्रेस पर आज तीखा निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में साथ आकर, लेकिन केरल विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ लड़कर बंगालियों के विवेक को 'चुनौती दी है और अपमान' किया है।

मोदी ने भाजपा के लिए जनता से एक बार समर्थन मांगते हुए तृणमूल कांग्रेस पर यह कहते हुए हमला किया कि सत्ताधारी पार्टी और वाम ने पिछले 40 सालों तक राज्य को 'बर्बाद' किया है।

उन्होंने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वामपंथी और कांग्रेस केरल में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं, जबकि वे बंगाल में 'पर्दे के पीछे का खेल' खेल रहे हैं और इस तरह से वे राज्य के लोगों के विवेक को चुनौती दे रहे हैं, जिन्हें ज्ञान की देवी का अधिकांश आशीर्वाद प्राप्त है।

उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि भारत में यदि मां सरस्वती ने अपना अधिकतर आशीर्वाद बरसाया है तो वह बंगाल पर है। चाहे वह विवेक हो, ज्ञान हो या तर्क, यदि कोई इसमें सबसे ताकतवर है तो वह मेरा बंगाल और उसके लोग हैं। कोई भी बंगाल के विवेक को चुनौती नहीं दे सकता और यदि कोई इसे चुनौती देने का प्रयास करेगा तो वह एक बंगाली का अपमान होगा।'

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस और वामपंथियों ने बंगाल के विवेक को चुनौती दी है और बंगाली उसे नहीं छोड़ेंगे जो ऐसा प्रयास करते हैं। वामपंथी और कांग्रेस केरल और बंगाल में लड़ रहे हैं। वे केरल में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं, वे बंगाल में पर्दे के पीछे का खेल खेल रहे हैं। केरल में वे कुश्ती लड़ रहे हैं और बंगाल में वे मित्रता कर लेते हैं। ये बंगालियों के विवेक को एक चुनौती है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल, वाम दल, कांग्रेस, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2016, ममता बनर्जी, PM Narendra Modi, West Bengal, Left Parties, Congress, West Bengal Assembly Elections 2016, Mamata Banerjee