विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2016

सोमेन मित्रा ने संभाला कोलकाता के नए पुलिस आयुक्त का कार्यभार

सोमेन मित्रा ने संभाला कोलकाता के नए पुलिस आयुक्त का कार्यभार
प्रतीकात्मक फोटो
कोलकाता: 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सोमेन मित्रा ने कोलकाता के नए पुलिस आयुक्त के तौर पर कार्यभार बुधवार को संभाल लिया। पश्चिम बंगाल में प्रमुख विपक्षी दलों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद चुनाव आयोग ने राजीव कुमार को पुलिस आयुक्त के पद से हटा दिया था।

यह एक चुनौतीपूर्ण समय है : मित्रा
लाल बाजार पुलिस मुख्यालय में शहर के पुलिस प्रमुख का कार्यभार संभालने के बाद मित्रा ने कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण समय है। मेरा मुख्य काम शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना है। मित्रा इससे पहले राज्य पुलिस में एडीजी सीआईडी के तौर पर काम कर रहे थे। मित्रा को प्रभार सौंपने के बाद 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार राज्य पुलिस में एडीजी (भ्रष्टाचार-रोधी शाखा) का प्रभार संभालने अपने नए कार्यालय चले गए। कुमार को इस साल जनवरी में कोलकाता का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया था।

तत्काल प्रभाव से लागू हैं ये स्थानांतरण
गृह विभाग की ओर से बुधवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि ये स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू हैं और अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे। हाल ही में भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से संपर्क कर कुमार को कोलकाता पुलिस आयुक्त के पद से हटाने की मांग की थी। इन पार्टियों ने आरोप लगाया था कि कुमार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी हैं और वह विपक्षी नेताओं, नौकरशाहों व पत्रकारों की ‘जासूसी’ कराते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com