विज्ञापन
This Article is From May 19, 2016

केरल में मतगणना के रुझानों में एलडीएफ को बहुमत

केरल में मतगणना के रुझानों में एलडीएफ को बहुमत
वीएस अच्युतानंद की फाइल तस्वीर
तिरुवनंतपुरम: केरल विधानसभा चुनावों की मतगणना के रुझानों के मुताबिक एलडीएफ की भारी जीत होने जा रही है। सभी 140 सीटों के रुझानों/परिणामों में वाम गठबंधन वाला एलडीएफ 91, जबकि कांग्रेस गठबंधन वाला यूडीएफ 47 सीटों पर आगे है। बीजेपी एक जीत पर जीत हासिल कर चुकी है जबकि अन्य उम्मीदवार एक सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। इस तरह रुझानों के हिसाब से एलडीएफ को 140 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत हासिल हो गया है। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।

राज्‍य के मुख्‍यमंत्री ओमन चांडी पुतुपल्ली सीट से और नेता विपक्ष व सीएम पद के दावेदार माने जा रहे वीएस अच्युतानंदन मालमपुझा सीट से चुनाव जीत गए हैं। माकपा के एक और वरिष्ठ नेता पी विजयन ने भी चुनाव में जीत हासिल की है लेकिन
तिरुवनंतपुरम सीट से बीजेपी के प्रत्‍याशी और क्रिकेटर एस. श्रीसंत चुनाव हार गए हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत को कांग्रेस के वीएस शिवकुमार ने पराजित किया।

श्रीसंथ की हार के बीच बीजेपी को केरल से अब तक की अपनी पहली सफलता नेमोम सीट से ओ. राजगोपाल की जीत के साथ मिली है। अटलबिहारी वाजपेयी के नेतृत्‍व में बनी सरकार में राजगोपाल केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं।  विधानसभा की 140 सीटों के लिए इस बार 109 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 1,203 उम्मीदवारों ने चुनाव मैदान में ताल ठोकी।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल विधानसभा चुनाव, विधानसभाचुनाव2016, ओमन चांडी, केरल चुनाव परिणाम, वीएस अच्युतानंदन, Kerala Assembly Polls, AssemblyPolls2016, Oomen Chandy, VS Achuthanandan, Kerala Poll Results
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com