विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2016

पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा ने कांग्रेस के साथ 'सहमति' बनाई, उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा ने कांग्रेस के साथ 'सहमति' बनाई, उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस और विपक्षी नेता सूर्यकांत मिश्र की फाइल फोटो (PTI)
कोलकाता: वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा कि अगले महीने शुरू हो रहे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ कांग्रेस के साथ पार्टी के संयुक्त रूप से लड़ने की 'सहमति' बनी है। वाम मोर्चा ने कुल 294 सीटों में आज 116 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।

बोस ने कहा कि हमने राज्य से तृणमूल कांग्रेस को हटाने के लिए कांग्रेस के साथ एक सहमति का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मोर्चा, गठबंधन और सहमति एक ही चीज नहीं होती। उन्होंने कहा कि वाम मोर्चा कांग्रेस के साथ प्रचार नहीं करेगा। प्रचार के लिए कांग्रेस के साथ मंच साझा नहीं किया जाएगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या वे लोग कांग्रेस के साथ गठजोड़ करेंगे या सीटों का तालमेल करेंगे, बोस ने सीधा जवाब देने से इनकार करते हुए कहा कि चीजें बाद में सामने आएंगी। वहीं मोर्चा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के बारे में बोस ने कहा कि फिलहाल उनके पास मुख्यमंत्री का कोई उम्मीदवार नहीं है। वाम मोर्चा की प्रथम सूची में 68 नए चेहरे हैं जिनमें 16 महिलाएं हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मालिक के Work From Home से खुश नहीं था कुत्ता, परेशान होकर करने लगा ऐसी हरकतें, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा ने कांग्रेस के साथ 'सहमति' बनाई, उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
Gauahar Khan दोस्तों के साथ Pool में यूं चिल करती आईं नजर, Photos हुईं वायरल
Next Article
Gauahar Khan दोस्तों के साथ Pool में यूं चिल करती आईं नजर, Photos हुईं वायरल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com