विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2016

केंद्र सरकार ऐसे व्यवहार कर रही है जैसे आपातकाल लागू हो : ममता बनर्जी

केंद्र सरकार ऐसे व्यवहार कर रही है जैसे आपातकाल लागू हो : ममता बनर्जी
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की फाइल फोटो
जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग द्वारा कुछ अधिकारियों को हटाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र ऐसे व्यवहार कर रही है जैसे आपातकाल लागू हो गया है।

उत्तरी बंगाल में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ममता ने कहा, 'राजनीतिक दल मुझे बताएं, राज्य में निर्वाचित सरकार है और दिल्ली ऐसे व्यवहार कर रही है, जैसे आपातकाल लागू हो। यदि बंगाल में राज्य पुलिस बल के साथ चुनाव नहीं कराए जा सकते हैं, तो दिल्ली में भी दिल्ली पुलिस की मदद से ऐसा नहीं हो सकता। यही हमारी मांग होगी।'  ममता ने कहा, 'मैं देखना चाहूंगी कि तब चुनाव आयोग किस प्रकार का उदाहरण पेश करता है?'

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने प्रदेश में गुरुवार को एक जिलाधिकारी और चार पुलिस अधीक्षकों सहित 37 अधिकारियों को हटाया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ममता ने कहा, 'यदि आपको बंगाल प्रशासन में विश्वास नहीं है, मुझे कोई शिकायत नहीं है। आप किसी का तबादला कर सकते हैं, लेकिन आप जिसे भी नियुक्ति के लिए चुनेंगे, वह हमारा आदमी होगा। वह हमारे राज्य से है। एक अधिकारी जाएगा और दूसरा आएगा, सिर्फ डेढ़ महीने के लिए।'

व्यंग्यात्मक लहजे में ममता ने विपक्ष को कहा, 'एक काम करिए, (बराक) ओबामा के पास जाएं। अमेरिका को सैनिक भेजने को कहें। उन्हें गांवों में तैनात कर दें। फिर देखें कि लोग आपके लिए वोट करते हैं या नहीं।' बीजेपी और माकपा का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'क्या चुनाव आयोग भी आपके लिए वोट डालेगा?'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2016, विधानसभाचुनाव2016, तृणमूल कांग्रेस, टीएमसी, ममता बनर्जी, आपातकाल, West Bengal, West Bengal Assembly Polls 2016, AssemblyPolls2016, TMC, Mamata Banerejee, Emergency