विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2016

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर सील करने पर हो रहा है विचार : राजनाथ

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर सील करने पर हो रहा है विचार : राजनाथ
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह
कोलकाता: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि जाली रकम के प्रवाह और मवेशियों की तस्करी की समस्या को रोकने के लिए केंद्र भारत-बांग्लादेश सीमा को सील करने पर विचार कर रहा है।

राजनाथ ने सोमवार को कोलकाता में एक चुनावी रैली में कहा, 'हम भारत-बांग्लादेश सीमा को सील करने पर विचार कर रहे हैं, जिससे कि जाली नकदी और गौ-तस्करी की समस्या को रोका जा सके।' राजनाथ सिंह ने राज्य की सीमा के जरिए भारत में बांग्लादेशियों के घुसपैठ के मुद्दे को भी उठाया।

उन्होंने कहा, 'बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में अब तक हमने कोई कदम नहीं उठाया है। लेकिन, हम चाहते हैं कि बांग्लादेश के लोग बांग्लादेश में रहें और भारतीय भारत में रहें। बांग्लादेश हमारा पड़ोसी है और हमारा उनके साथ बहुत मित्रतापूर्ण संबंध है और हम इसे बनाए रखेंगे।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, गृहमंत्री, भारत-बांग्लादेश सीमा, कोलकाता, Indo-Bangla Border, Rajnath Singh, Home Minister, Kolkata