असम विधानसभा चुनाव प्रचार : 'वार- पलटवार' शुरू; पीएम मोदी को सीएम गोगोई ने दिया जवाब

असम विधानसभा चुनाव प्रचार : 'वार- पलटवार' शुरू; पीएम मोदी को सीएम गोगोई ने दिया जवाब

पीएम मोदी और सीएम तरुण गोगोई

नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने असम दौरे के पहले दिन कांग्रेस पर निशाना साधा और पलट वार करते हुए मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने भी ट्वीट करके कह दिया कि पीएम ने अपना वादा नहीं निभाया है। दरअसल, मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि यहां  2000 गांव ऐसे हैं जहां बिजली के खंभे भी नहीं पहुंच पाए हैं।

इसके बाद गोगोई ने ट्वीट किया- नरेंद्र मोदी ने कहा कि असम में विद्युत क्षेत्र (पावर सेक्टर) में विकास हुआ ही नहीं है जबकि असम को इसी काम के लिए अवॉर्ड दिया जा चुका है। इस बीच उन्होंने ब्रह्मपुत्र नदी पर प्रस्तावित पांच पुलों के लिए धन देने का वादा किया था जबकि अब तक इसके लिए एक पैसा तक नहीं दिया गया है।

अगले महीने असम में विधानसभा चुनाव हैं और असम का किला बीजेपी को जिताने के लिए पीएम मोदी आज से दो दिन की अपनी यात्रा पर राज्य में हैं। वे इस दौरे में सात रैलियां करेंगे और आज पहली रैली उन्होंने तिनसुकिया में की। यहीं पीएम ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि बिजली और पानी की कमी के लिए पिछली सरकार ज़िम्मेदार है। उन्होंने कहा, 'आप मुझे बताइए, क्‍या यहां के ग्रामीणों को बिजली नहीं मिलनी चाहिए?... लेकिन आजादी के इतने सालों बाद भी, 2000 गांव ऐसे हैं जहां बिजली के खंभे भी नहीं पहुंच पाए हैं।'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com