दिल्ली के दंगल में बीजेपी के लिए बुरी ख़बर उसके सहयोगी से आ रही है, शिवसेना दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना रही है। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में कहा कि शिवसेना दिल्ली विधानसभा के चुनाव में अपने उम्मीदवार उतार सकती है।
मातोश्री में संवाददाताओं से बात करते हुए उद्धव ने कहा हम दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में सोच रहे हैं, इस बारे में अंतिम फैसला जल्द लिया जाएगा। हमारे पास वहां अच्छे कार्यकर्ता हैं, उनके बारे में सोचकर किसको किस सीट से लड़वाना है इस बारे में फैसला लिया जाएगा, सक्षम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा। हालांकि चुनाव से पहले किसी पार्टी के साथ गठबंधन के बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है।
ख़बरों के मुताबिक शिवसेना की दिल्ली इकाई पहले ही शिवसेना के 10 उम्मीदवारों की सूची घोषित कर चुकी है। अब उद्धव के इस ऐलान से पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के लिए जरूरी पार्टी का 'ए' और 'बी' फॉर्म मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है।
दिल्ली चुनावों में शिवसेना उग्र हिन्दुत्व के मुद्दे को उठाकर बीजेपी के लिए परेशानी खड़ा कर सकती है। क्योंकि अगर कुछ वोटों का ध्रुवीकरण शिवसेना के पक्ष में गया तो ज़ाहिर तौर पर ये वोट बीजेपी के ही कोटे से कटेंगे।
हालांकि शिवसेना के चुनाव लड़ने के सवाल से पहले सबसे बड़ा सस्पेंस इसी बात पर है कि क्या दिल्ली चुनावों में शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे, चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे।
फिलहाल शिवसेना के 18 सांसद और महाराष्ट्र में 63 विधायक हैं, पार्टी दिल्ली के दंगल में प्रचार के लिए अपने सभी नेताओं को मैदान में उतार सकती है। वैसे शिवसेना ने यूपी का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन अपने स्टार प्रचारक के ब़गैर वो यूपी में बीजेपी को कुछ ख़ास परेशान नहीं कर पाई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं