विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2015

दिल्ली चुनाव : किसके खाते में जाएंगे मुस्लिम वोट?

दिल्ली चुनाव : किसके खाते में जाएंगे मुस्लिम वोट?
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली में चुनाव को ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 7 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले सभी पार्टियां अपना पूरा जोर लगा रही हैं, लेकिन जानकार मानते हैं कि दिल्ली में मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच ही है।

सबकी नजर इस बात पर है कि मुस्लिम मतदाता किस पार्टी को वोट देता है। दिल्ली में मुस्लिम मतदाताओं की तादाद करीब 11 फीसदी है, जो दिल्ली की 70 में से आठ सीटों के नतीजों को सीधे तौर पर प्रभावित करने की ताकत रखती है।

सेंट्रल दिल्ली की तीन और ईस्ट दिल्ली की पांच सीटों पर 35 से 40 फीसदी वोटर मुस्लिम हैं। पिछली बार कांग्रेस के आठ विधायकों में से चार विधायक इन्हीं सीटों से जीते थे, लेकिन इस बार कांग्रेस को यह डर सता रहा है कि बीजेपी से सीधे टक्कर में न होने की वजह से कहीं उनका यह वोट बैंक आम आदमी के झोली में न चला जाए।

जहां इस बार कांग्रेस ने 70 में से छह सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारा है, वहीं आम आदमी पार्टी की टिकट पर पांच मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि बीजेपी ने सिर्फ एक मुसलमान उम्मीदवार को मटिया महल से टिकट दिया है। दिल्ली में मुकाबला कांटे का है, ऐसे में एक-एक वोट सभी पार्टियों के लिए अहमियत रखता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, दिल्ली में चुनाव, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, मुस्लिम वोटर, आम आदमी पार्टी, बीजेपी, Delhi, Delhi Election, Delhi Assembly Polls 2015, AAP, BJP, Aam Admi Party, Muslim Voter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com