विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2015

'आप' के पोस्टरों में फोटो के इस्तेमाल को लेकर किरण बेदी ने केजरीवाल को भेजा नोटिस

'आप' के पोस्टरों में फोटो के इस्तेमाल को लेकर किरण बेदी ने केजरीवाल को भेजा नोटिस
'आप' के पोस्टर
नई दिल्ली:

बीजेपी की सीएम उम्मीदवार किरण बेदी ने आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया कि आम आदमी पार्टी ने बिना पूछे किरण बेदी की फोटो का इस्तेमाल पोस्टर में किया और इन पोस्टरों को दिल्ली में आटो के पीछे लगाया, इनको तुरंत हटाया जाए, वर्ना कानूनी कार्रवाई होगी।

शनिवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के हज़ारों ऑटो के पीछे अरविंद केजरीवाल और किरण के पोस्टर लगाए थे, जिसमें किरण बेदी को अवसरवादी बताया था

सोमवार को किरण बेदी ने मीडिया से बात करते हुए इस तरह बिना पूछे फोटो इस्तेमाल करने को लेकर आपत्ति जताई थी। किरण बेदी ने सोमवार को कहा था कि मुझसे बिना पूछे पोस्टर पर मेरी तस्वीर लगाना सही नहीं है। यह एक अनैतिक कार्य है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आप, आम आदमी पार्टी, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, दिल्ली में चुनाव, अरविंद केजरीवाल, Kiran Bedi, AAP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com