विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2015

अगर कांग्रेस हारी, तो जिम्मेदारी मेरी : एग्जिट पोल पर अजय माकन

कांग्रेस पार्टी के नेता अजय माकन

नई दिल्ली:

एग्जिट पोल पर पहली बार बोलते हुए कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा है कि अगर नतीजे पोल्स के हिसाब से आए तो मैं ज़िम्मेदारी लेता हूं।

उन्होंने कहा कि यह चिंता की बात है। मेरा चेहरा देकर पार्टी लड़ी थी, मैं ज़िम्मेदारी और जवाबदेही लेता हूं।

माकन की राय में सही आंकड़ों पर तो अभी संशय है पर ऐसा नहीं कि कोई दो दे रहा है और कोई 18। एग्जिट पोल को देखें तो यह भावनाएं दिखा रहे हैं।

अजय माकन ने कहा कि पिछली बार ही लोग चाहते थे कि केजरीवाल सीएम बनें पर कुछ सीट कम रह गईं, अब लोग चाहते हैं उन्हें पूरा पांच साल मिले।

कांग्रेस नेता ने कहा कि हम जब अपना रोडमैप लेकर गए तो लोगों ने नहीं माना। ऐसा लगता है इस बार लोगों को पांच साल केजरीवाल ही चाहिए।

अगर एकाध सीट कम रह गई तो समर्थन देंगे? के सवाल पर माकन ने टका से जवाब दिया, सवाल ही नहीं उठता।

49 दिन में परफ़ार्म नहीं कर पाने की हमनें बात की तो लोगों ने माना कि उन्हें वक़्त पूरा नहीं मिला। अब वे चाहते हैं कि उन्हें पूरा पाँच साल मिले।

माकन का कहना है कि कांग्रेस के ही वोट केजरीवाल की पार्टी 'आप' को मिले हैं। बड़े वायदे और सपने दिखाए हैं। पोल्स सही हैं, तो उनको बधाई।

दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के विकास का चेहरा रहीं शीला दीक्षित के बारे में जब यह पूछा गया कि वह चुनाव में इस बार दिखाई नहीं दीं, तो माकन ने कहा कि शीला जी को जहाँ बुलाया गया, वह वहाँ आईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, अजय माकन, कांग्रेस पार्टी, दिल्ली राजनीति, दिल्ली चुनाव, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 215, Ajay Maken, Congress Party, Delhi Politics