विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2015

हार्दिक पटेल ने दी बिहार में बीजेपी का 'खेल बिगाड़ने' की धमकी

हार्दिक पटेल ने दी बिहार में बीजेपी का 'खेल बिगाड़ने' की धमकी
अहमदाबाद: भारतीय जनता पार्टी पर पटेलों के खिलाफ होने वाले अत्याचारों की ओर से आंखें बंद करने का आरोप लगाते हुए, आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने बिहार में 'खेल बिगाड़ने' की धमकी दी है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में अगले महीने चार रैलियां करने की बात कही।

बिहार में करेंगे चार रैलियां
अहमदाबाद में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'हम सभी का खेल बिगाड़ देंगे। हम उन्हें नहीं भूलेंगे, जिन्होंने हमारे युवाओं को मारा है। पटेल समुदाय पर होने वाले अत्याचारों को लेकर बीजेपी के किसी भी नेता ने एक शब्द भी नहीं बोला। हम अगले महीने बिहार में चार महा रैलियां करेंगे।'

हार्दिक ने कहा, 'हम पाटिदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएस) के सभी 197 समन्वयकों के साथ गुजरात में इस रैलियों के संबंध में गहन चर्चा करेंगे। इसके अलावा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से पटेल नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता हमारे समुदाय की रैलियों को सफल बनाने के लिए जाएंगे।'

गुजरात के पाटिदार समुदाय के 22 वर्षीय नेता हार्दिक पटेल अपने समुदाय के लोगों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के तहत आरक्षण दिलाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। हार्दिक ने 25 अगस्त को आयोजित बड़ी रैली के दौरान आक्रामक भाषण से हंगामा खड़ा कर दिया। उसके बाद पुलिस ने उसे कुछ देर के लिए हिरासत में लिया, जिसके विरोध में हिंसा शुरू हो गयी। हिंसा में 10 लोग मारे गए।

नीतीश कुमार और हार्दिक पटेल का समीकरण
ओबीसी कोटा को लेकर बीजेपी-नेतृत्व वाली गुजरात सरकार के सामने शक्ति प्रदर्शन करने वाली रैली के दौरान, हार्दिक ने कहा, 'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे (समुदाय के) सदस्य हैं।' इसके बाद नीतीश ने हार्दिक की तारीफ की थी। नीतीश ने उसे 'युवा और ऊर्जावान नेता' बताया था, जिसने सिर्फ एक कारण को लेकर आंदोलन खड़ा किया है।

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा का चुनाव 12 अक्तूबर से शुरू होकर पांच चरणों में होना है। यहां मुख्य चुनावी टक्कर बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और नीतीश-लालू के महागठबंधन के बीच होनी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
निधि का नोट : क्या दिल्ली में मिल पाएगा किसी एक पार्टी को बहुमत...?
हार्दिक पटेल ने दी बिहार में बीजेपी का 'खेल बिगाड़ने' की धमकी
सुषमा स्वराज की दिल्ली में दो चुनावी रैलियां अचानक रद्द
Next Article
सुषमा स्वराज की दिल्ली में दो चुनावी रैलियां अचानक रद्द
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com