भाजपा के फायदे के लिए कुछ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से ‘‘छेड़छाड़’’ करने के आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर कांग्रेस ने बुधवार को कटाक्ष करते हुए उससे कहा कि अगर उसका संदेह सही है तो वह 7 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों से हट जाए।
कांग्रेस प्रवक्ता पीसी चाको ने कहा, ‘‘वह (केजरीवाल) आरोप लगा रहे हैं कि अगर कोई भी बटन दबाया जा रहा है तो भाजपा के चुनाव चिह्न की बत्ती जलती है। वह जो कुछ कह रहे हैं अगर उसमें सचाई है तो उन्हें चुनाव का बहिष्कार करना चाहिए।’’
चाको ने कहा, ‘‘वह इस तरह की तरकीबें किसी भी राजनीतिक व्यक्ति से ज्यादा बेहतर जानते हैं। इसलिए अगर वह सोचते हैं कि ईवीएम से छेड़छाड़ की गई है और इस बारे में उनका संदेह सही है तो उन्हें चुनाव से अलग हो जाना चाहिए।
दिल्ली मामलों के कांग्रेस के प्रभारी चाको ने कहा कि अन्यथा इसका मतलब होगा कि केजरीवाल महज किसी और को बदनाम करने के लिए आरोप लगा रहे हैं।
चुनाव आयोग ने आज आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल द्वारा जाहिर की गई आशंकाओं को खारिज किया कि 7 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में कुछ इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों से ‘‘छेड़छाड़’’ की गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं