विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2015

भाजपा ओबामा की यात्रा का राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही : आप

भाजपा ओबामा की यात्रा का राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही : आप
नई दिल्ली:

'आप' नेता कुमार विश्वास ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले वह इसका फायदा उठा सके।

विश्वास ने करोल बाग में एक रैली में कहा, ओबामा की भारत यात्रा को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। मोदी और ओबामा के एक-दूसरे से मिलने के पोस्टर राजीव बब्बर के क्षेत्र (तिलक नगर) में चस्पा किए गए हैं। उन्होंने कहा, ऐसा बुरा दिन भाजपा का आ गया है..अभी तक दिल्ली में उनके पास ऐसा कोई नेता नहीं था, जो केजरीवाल का मुकाबला कर सके, लेकिन अब ऐसा लगता है कि उनके स्तर का नेता भाजपा में राष्ट्रीय पटल पर भी नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, भाजपा, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, Barack Obama, AAP, BJP, Delhi Assembly Polls 2015