विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2015

भाजपा एक 'खुजली', इसे खत्म करने के लिए आक्रामक रणनीति अपनाएंगे : लालू प्रसाद यादव

भाजपा एक 'खुजली', इसे खत्म करने के लिए आक्रामक रणनीति अपनाएंगे : लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव की फाइल फोटो
नई दिल्ली: भाजपा को 'खुजली' करार देते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उसे खत्म करने के लिए आक्रामक रणनीति अपनाएगी।

प्रसाद ने कहा, ''भाजपा 'दाद, खाज, खुजली, दिनाई' है जिसे हमें खत्म करने की जरूरत है। मैंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे इसे खत्म करने के लिए आक्रामक रणनीति अपनाएं।'' प्रसाद ने कहा कि वह और उनके पार्टी कार्यकर्ता अनुशासन भंग किए बिना अथवा किसी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए बिना यह काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता आधारहीन चीजों के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन उनकी पार्टी के लोग संयम बरतेंगे। राजद प्रमुख पार्टी नेताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ''मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि भाजपा बिहार को हथियाना चाहती है और हमें उसे रोकना होगा। पूरा देश बिहार को देख रहा है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भाजपा की वापसी यहीं से शुरू हो।''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार राजनीति, लालू प्रसाद यादव, बिहार चुनाव, विधानसभा चुनाव 2015, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, बीजेपी, भाजपा, Bihar Politics, Lalu Prasad Yadav, Bihar Polls 2015, Bihar Elections 2015, Assembly Polls 2015