विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2015

बिहार में आखिरकार बीजेपी अपने सहयोगियों के सामने नतमस्तक हुई

बिहार में आखिरकार बीजेपी अपने सहयोगियों के सामने नतमस्तक हुई
सुशील कुमार मोदी की फाइल फोटो
पटना: अब भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा की है कि वह चाहे मुख्यमंत्री के उम्मीदवार का फैसला हो या सीटें के तालमेल का आखिरी फैसला राष्ट्रीय लोकत्रांतिक गठबंधन के बैठक में लिया जाएगा जहां इसके सभी सहयोगी मौजूद रहेंगे। ये घोषणा बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता, सुशील कुमार मोदी ने पटना में मंगलवार को की।

मोदी ने साफ़ किया कि उनकी पार्टी इन दोनों मुद्दों पर एक तरफ़ फैसला न कर सहयोगियों के साथ बैठकर अंतिम निर्णय लेगी। अब तक भारतीय जनता पार्टी यही कहती आ रही थी कि मुख्यमंत्री का उम्मीदवार हो या नहीं इसका फैसला पार्टी की संसदीय दाल की बैठक में लिया जाएगा।

लेकिन, पिछले तीन दिनों में अपने सहयोगियों खासकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी जिसने न केवल अपने अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की सार्वजनिक मांग कर डाली बल्कि बीजेपी को सीटें के तालमेल पर फार्मूला भी पेश कर दिया था। कुशवाहा की पार्टी ने अभी तक 68 सीटों पर अपना दावा ठोका है।

हालांकि मंगलवार को एक और सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी ने घोषणा की कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सब फैसला मान्य होगा और साथ ही उनके अध्यक्ष रामविलास पासवान ने ये भी कह डाला कि उनकी पार्टी में न वो और न कोई दूसरा व्यक्ति मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार हैं। निश्चित रूप से बीजेपी उनके इस बयां से राहत की सांस ले रही होगी। पासवान ने जीतन राम मांझी का भी बयान का स्वागत किया।

दरअसल बिहार बीजेपी के सहयोगी खासकर उपेन्द्र कुशवाहा जानते हैं कि बीजेपी के लिए अब उनकी पार्टी मजबूरी है और महाराष्ट्र की तरह अंतिम समय में बीजेपी जैसा शिव सेना के बिना चुनाव में गई थी वैसा जोखिम बिहार में नीतीश लालू गठबंधन के सामने नहीं कर सकती। वहीं बीजेपी को मालूम हैं कि वो नीतीश कुमार को लालू यादव द्वारा नेता मानने के बाद अब सहयोगियों को नाराज कर नहीं चल सकती। इसलिए वो प्रयास कर रही है कि सहयोगियों के ज्यादा से ज्यादा मांगों को मान लिया जाये जिससे उनके विरोधियों को मजा लेने का मौका न मिले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय जनता पार्टी, बिहार चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, सुशील कुमार मोदी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, रामविलास पासवान, जीतन राम मांझी, BJP, Bihar Polls 2015, Assembly Polls 2015, Sushil Kumar Modi, Ram Vilas Paswan, Jitan Ram Manjhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com