यह ख़बर 29 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

उप्र : मंत्री के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी पत्नी

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश के एक मंत्री की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया।
इलाहाबाद:

उत्तर प्रदेश के एक मंत्री की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया।

होम्योपैथिक चिकित्सा मंत्री नंद गोपाल नंदी की पत्नी अभिलाषा (38) ने तीसरे दौर का चुनाव नामांकन बंद होने से कुछ देर पहले शनिवार शाम को इलाहाबाद (दक्षिण) सीट से अपना नामांकन भरा।

खास बात यह है कि नंदी ने 25 जनवरी को जब इसी सीट से अपना नामांकन भरा था तो उस समय उनकी पत्नी उनके साथ थीं।

मंत्री के करीबी सूत्रों ने दावा किया कि नंदी की पत्नी ने 2007 में भी नामांकन भरा था लेकिन बाद में वापस ले लिया था।

गौरतलब है कि नंदी ने वर्ष 2007 में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और तत्कालीन राज्य भाजपा अध्यक्ष केशरी नाथ त्रिपाठी और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी को हराकर सनसनी फैला दी थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नंदी पर 12 जुलाई 2010 को उनके आवास के बाहर बम से हमला हुआ था, जिसमें वह घायल हुए थे।