लखनऊ:
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य सतीश मिश्रा ने निर्वाचन आयोग के फैसले की आलोचना करते हुए कहा है कि आयोग के इस फैसले का जवाब जनता देगी।
मिश्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मायावती की प्रतिमाओं और चुनावचिह्न् 'हाथी' की मूर्तियों को ढककर रखे जाने का आदेश दिया जाना तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान जनता ही आयोग को जवाब देगी।
गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने चुनाव के दौरान मायावती की प्रतिमाओं और हाथी की मूर्तियों को ढककर रखने का आदेश दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं