लखनऊ:
संसद में लोकपाल विधेयक पारित नहीं होने पर उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करने का इरादा जाहिर करने वाले गांधीवादी अन्ना हजारे की टीम अगले महीने के शुरू में उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में जनसम्पर्क करेगी।
इंडिया अगेंस्ट करप्शन की कोर समिति के सदस्य संजय सिंह ने बताया कि ‘टीम अन्ना’ अगले महीने के शुरू में फैजाबाद जाकर वहां जनसभा और जनसम्पर्क के माध्यम से लोगों को साफ-सुथरी छवि के उम्मीदवारों को ही चुनने के प्रति जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि इस जनसम्पर्क कार्यक्रम के आगामी तीन फरवरी को होने की सम्भावना है। इसमें अरविंद केजरीवाल, किरन बेदी, मनीष सिसोदिया और कुमार विश्वास समेत टीम अन्ना के सभी प्रमुख सदस्य शामिल होंगे।
सिंह ने बताया कि फिलहाल फैजाबाद में टीम अन्ना के दौरे का निर्णय लिया गया है और विस्तृत कार्यक्रम बाद में तय किया जाएगा।
इंडिया अगेंस्ट करप्शन की कोर समिति के सदस्य संजय सिंह ने बताया कि ‘टीम अन्ना’ अगले महीने के शुरू में फैजाबाद जाकर वहां जनसभा और जनसम्पर्क के माध्यम से लोगों को साफ-सुथरी छवि के उम्मीदवारों को ही चुनने के प्रति जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि इस जनसम्पर्क कार्यक्रम के आगामी तीन फरवरी को होने की सम्भावना है। इसमें अरविंद केजरीवाल, किरन बेदी, मनीष सिसोदिया और कुमार विश्वास समेत टीम अन्ना के सभी प्रमुख सदस्य शामिल होंगे।
सिंह ने बताया कि फिलहाल फैजाबाद में टीम अन्ना के दौरे का निर्णय लिया गया है और विस्तृत कार्यक्रम बाद में तय किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उप्र विस चुनाव, टीम अन्ना, Assembly Elections 2012, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012, उत्तर प्रदेश चुनाव, UP Polls