विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2012

...तो कांग्रेस को समर्थन देंगे : मुलायम

हमीरपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस से सम्भावित गठबंधन का स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि चुनाव के बाद अगर भाजपा सत्ता में आने की स्थिति में दिखी तो वह कांग्रेस को समर्थन देंगे।

यादव ने जिले की हमीरपुर सदर तथा राठ सीट से सपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं में कहा कि प्रदेश में सपा की लहर चल रही है और वह चुनाव के बाद राज्य में अपने बलबूते पर सरकार बनाएगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद अगर भाजपा सत्ता में आने की स्थिति में दिखी तो वह कांग्रेस को समर्थन देंगे।

कई चुनाव सर्वेक्षणों में उभरी सियासी सूरत के मद्देनजर चुनाव के बाद सपा और कांग्रेस के गठबंधन की सम्भावना सम्बन्धी अटकलों के बीच यादव का यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

यादव ने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि अब ज्यादा समय नहीं बचा है। मतदाता तैयार हैं , वे बस उन्हें घर से निकालकर मतदान केन्द्र तक ले जाने का काम करें और जनसम्पर्क बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को सपा की नीतियों से अवगत कराएं।

उन्होंने दोहराया कि चुनाव के बाद प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर गुंडागर्दी खत्म हो जाएगी और हर माफिया को जेल भेजा जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
SP, Support, Congress, Mulayam Singh Yadav, UP Politics, यूपी राजनीति, सरकार, कांग्रेस का समर्थन, समाजवादी पार्टी, मुलायम सिंह यादव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com