यह ख़बर 24 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अकाली दल-बीजेपी ने दिया भ्रष्टाचार को बढ़ावा : सोनिया

खास बातें

  • सोनिया ने कहा कि धरती के सपूत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार ने गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाई हैं लेकिन पंजाब सरकार का ध्यान जनता के कल्याण पर नहीं है।
गुरुदासपुर:

अकाली दल−बीजेपी ने घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। केंद्र से भेजे गए हजारों करोड़ रुपये का बंदरबांट किया है। पंजाब के गुरुदासपुर की चुनावी रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह आरोप लगाए। सोनिया ने कहा कि पंजाब की आम जनता और सूबे का भविष्य अधर में है। उन्होंने कहा कि धरती के सपूत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार ने गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाई हैं लेकिन पंजाब सरकार का ध्यान जनता के कल्याण पर नहीं है।

सरकार ने इन योजनाओं के लिए भेजे गए पैसों का इस्तेमाल ही नहीं किया। उन्होंने कहा कि राज्य में अगर पंजाब की सरकार आई तो सीमा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा साथ ही जिनकी जमीन ली जाएगी उन्हें 25 हजार प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com