विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2012

प्रियंका सोमवार से करेंगी चुनाव प्रचार

लखनऊ:

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका वाड्रा सोमवार से उत्तर प्रदेश में जहां दो दिवसीय चुनाव प्रचार करेंगी, वहीं उनके भाई कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी मंगलवार से प्रदेश में अपना पांचवां जनसम्पर्क अभियान शुरू करेंगे।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राम कुमार भार्गव ने बताया, "प्रियंका केवल रायबरेली और अमेठी के चुनाव प्रचार तक खुद को सीमित रखेंगी। दो दिनों में वह रायबरेली व अमेठी की सभी दस विधानसभा सीटों पर जाकर जनसम्पर्क करेंगी और जनसभाएं कर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगी।" 

उधर, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी मंगलवार को बुंदेलखण्ड के ललितपुर से अपना पांचवां जनसम्पर्क अभियान शुरू करेंगे। पांचवें दिन इसका समापन वह सोनभद्र में जनसभा के जरिये करेंगे। इससे पहले राहुल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में चार जनसम्पर्क अभियान चला चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका गांधी, चुनाव प्रचार, Priyanka Gandhi, Assembly Elections 2012, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012, उत्तर प्रदेश चुनाव, UP Polls