विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2012

गोवा में आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे पार्रिकर

गोवा विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के नायक रहे मनोहर पार्रिकर आज गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पणजी: गोवा विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के नायक रहे मनोहर पार्रिकर आज गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह राजधानी पणजी में शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा।

मनोहर पार्रिकर तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। वह अक्टूबर 2000 में पहली बार गोवा के मुख्यमंत्री बने थे। मनोहर देश में इंजीनियरिंग के सबसे अच्छे संस्थानों में से एक आईआईटी बॉम्बे के छात्र रहे हैं और देश की किसी भी आईआईटी के वह पहले छात्र हैं जो किसी राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं।

पार्रिकर के साथ नए मंत्रिमंडल के कई मंत्री भी शपथ लेंगे। इस बार का चुनाव बीजेपी ने एमजीपी पार्टी के साथ मिल कर लड़ा था और 24 सीटें जीतीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Manohar Parrikar, Assembly Polls 2012, मनोहर परिक्कर, विधानसभा चुनाव 2012, मुख्यमंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com