विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2012

कुशवाहा को भाजपा में शामिल करना गलत : शरद यादव

नई दिल्ली: भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल किए जाने को उसके सहयोगी जनता दल (युनाइटेड) ने गलत कदम करार दिया है।

जद (यु) के अध्यक्ष व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संयोजक शरद यादव ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, "उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दागियों को टिकट नहीं दिया जाना चाहिए। यदि ऐसे दागियों को टिकट दिया जाता है, मैं क्या कह सकता हूं। वे हमारे सहयोगी हैं। बस यही कह सकते हैं मुझे माफ करो..।"

उल्लेखनीय है कि कुशवाहा पर उत्तर प्रदेश में हुए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में संलिप्तता का आरोप है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को कुशवाहा के आवास और ठिकानों पर छापेमारी की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाजपा, शरद यादव, Babu Singh Kushwaha, BJP, Sharad Yadav, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com