पणजी:
भाजपा-एमजीपी गठबंधन दो निर्दलीय विधायकों के साथ आज सरकार बनाने का दावा करेगा। भाजपा नेता मनोहर पार्रिकर ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू और रविशंकर प्रसाद स्थिति का जायजा लेने के लिए कल गोवा पहुंचेंगे।
उन्होंने कहा कि कल विधायक दल का नेता चुना जाएगा। बाद में भाजपा के नेतागण महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के प्रतिनिधियों के साथ राज्यपाल एस शंकरनारायण से मिल कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। पार्रिकर ने कहा कि दो निर्दलीय विधायक भी भाजपा के साथ रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा को 21 सीटें मिली हैं जबकि एमजीपी को तीन, कांग्रेस को नौ, गोवा विकास पार्टी को दो सीटें मिली हैं। पांच सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं।
उन्होंने कहा कि कल विधायक दल का नेता चुना जाएगा। बाद में भाजपा के नेतागण महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के प्रतिनिधियों के साथ राज्यपाल एस शंकरनारायण से मिल कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। पार्रिकर ने कहा कि दो निर्दलीय विधायक भी भाजपा के साथ रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा को 21 सीटें मिली हैं जबकि एमजीपी को तीन, कांग्रेस को नौ, गोवा विकास पार्टी को दो सीटें मिली हैं। पांच सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं