यह ख़बर 15 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

चुनाव अधिकारी ने राहुल गांधी को थमाया नोटिस

खास बातें

  • कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के आज़मगढ़ के शिबली कॉलेज में शैक्षणिक गतिविधियों में बाधा पहुंचाने के मामले में चुनाव अधिकारी और ज़िले के डीएम ने नोटिस दिया है।
लखनऊ:

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के आज़मगढ़ के शिबली कॉलेज में शैक्षणिक गतिविधियों में बाधा पहुंचाने के मामले में चुनाव अधिकारी और ज़िले के डीएम ने नोटिस दिया है।

यह नोटिस कांग्रेस की ज़िला इकाई के अध्यक्ष, कॉलेज प्रशासन और कॉलेज के प्रिंसिपल को भी सौंपा गया है। 10 जनवरी की रात को राहुल गांधी आज़मगढ़ के सरकारी शिबली कॉलेज के गेस्ट हाउस में ठहरे थे जबकि उनके पास सर्किट हाउस में रुकने की इजाज़त थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चुनाव अधिकारी आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि राहुल न केवल बगैर इजाज़त कॉलेज में रुके बल्कि उन्होंने दूसरे दिन कॉलेज में छात्रों से मुलाकात भी की जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है।