विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2012

‘दिग्गी राजा’ ने साधा केजरीवाल पर निशाना

नई दिल्ली: टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल के उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में मतदान करने में नाकाम रहने पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने उन्हें आड़े हाथ लिया है। दिग्विजय सिंह ने तो टीम अन्ना के बारे में यह सवाल भी उठा दिया कि वह लोकतंत्र में यकीन रखते भी हैं या नहीं।

कांग्रेस महासचिव ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ पर लिखा ‘‘सार्वजनिक जीवन में शुचिता के महान रक्षक। अन्ना (हजारे) मतदान करने नहीं जाते। केजरीवाल यह देखने की जहमत नहीं उठाते कि वह एक मतदाता के तौर पर पंजीकृत हैं या नहीं।’’ सिंह ने कहा, ‘‘जाहिर तौर पर टीम अन्ना जो कहती है वह करती नहीं। उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि वह लोकतंत्र में यकीन भी रखते हैं या नहीं ।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘यदि वह लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं तो इसके किस रूप में विश्वास रखते हैं?’’ इससे पहले गाजियाबाद से आई खबरों के मुताबिक केजरीवाल ने बिना मतदान किए आज जब प्रचार के सिलसिले में गोवा जाने का फैसला किया तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन बाद में स्थिति और अजीबोगरीब हो गई जब वह चाह कर भी मतदान नहीं कर पाए क्योंकि मतदाता सूची से उनका नाम नदारद था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Digvijay Singh, Arvind Kejriwal, दिग्विजय सिंह, अरविंद केजरीवाल, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com