मुख्य निर्वाचन आयुक्त एसवाई कुरैशी ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की समाप्ति तक मुख्यमंत्री मायावती की सभी प्रतिमाओं और उनकी पार्टी के चुनाव चिह्न् हाथी को ढककर रखने का आदेश दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:
मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) एसवाई कुरैशी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की समाप्ति तक मुख्यमंत्री मायावती की सभी प्रतिमाओं और उनकी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चुनाव चिह्न् हाथी को ढककर रखने का आदेश दिया।
सीईसी ने एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि लखनऊ, नोएडा और अन्य स्थानों पर प्रतिमाओं को ढक कर रखा जाना चाहिए ताकि राज्य में सात चरणों (चार से 28 फरवरी तक) में होने वाले विधानसभा चुनावों की समाप्ति तक वे दिखाई न दें।
सीईसी ने एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि लखनऊ, नोएडा और अन्य स्थानों पर प्रतिमाओं को ढक कर रखा जाना चाहिए ताकि राज्य में सात चरणों (चार से 28 फरवरी तक) में होने वाले विधानसभा चुनावों की समाप्ति तक वे दिखाई न दें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं