विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2012

भाजपा बरसी केंद्रीय मंत्री की ‘रिमोट कंट्रोल मुख्यमंत्री’ टिप्पणी पर

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के इस कथित बयान पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई कि उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कांग्रेस से होगा जिसका ‘रिमोट राहुल जी के हाथों में होगा।’’ भाजपा ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे लोगों को सोच समझ कर बोलना चाहिए।

पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री का पद एक संवैधानिक पद है। जब रिमोट कंट्रोल जैसे शब्द प्रयुक्त किए जाते हैं तो संवैधानिक पद के लिए सम्मान कहां रहता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस महत्वपूर्ण संस्थानों को सम्मान देने का दावा करती है। उसे (जायसवाल की टिप्पणियों के बारे में) स्पष्टीकरण देना चाहिए।’’ जायसवाल ने कथित तौर पर कहा था, ‘‘उप्र में मुख्यमंत्री जो भी बने, रिमोट राहुल जी के हाथों में होगा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
BJP On Remote Control, बीजेपी, मुख्यमंत्री का रिमोट कंट्रोल, Sriprakash Jaiswal, श्रीप्रकाश जायसवाल, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012