विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2012

अनुशासन दिखाओगे, तो पीएम बनूंगा : मुलायम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ होली और जीत का जश्न मनाने सैफई पहुंचे। इस मौके पर मुलायम ने अपने समर्थकों से कहा कि आप अनुशासन दिखाओगे, तभी तो प्रधानमंत्री बनूंगा।

इटावा जिले में अपने पैतृक गांव सैफई पहुंचे मुलायम ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा, "यह होली के साथ ही जीत का भी जश्न है और सरकार बनने के बाद आपको अनुशासन में रहने की आवश्यकता है।"

मुलायम हालांकि अपने कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के अनुशासन तोड़ने से खासे खफा भी दिखे। मैदान छोटे होने की वजह से कार्यक्रम के दौरान काफी अव्यवस्था का नजारा दिखा।

बदइंतजामी से खफा मुलायम ने कहा, "यदि आप लोग अनुशासन दिखाओगे तभी मैं एक दिन प्रधानमंत्री बनकर दिखाउंगा।"

गौरतलब है कि ऐतिहासिक जीत से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार के साथ जमकर जश्न मनाया। इस मौके पर हालांकि उनके पुत्र एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूद नहीं थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Disciplinem PM, Mulayam Singh Yadav, मुलायम सिंह यादव, प्रधानमंत्री, अनुशासन, समर्थक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com