एनआरएचएम घोटाले के आरोपी और पूर्व बीएसपी मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दिल्ली:
एनआरएचएम घोटाले के आरोपी और पूर्व बीएसपी मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। कुशवाहा को नवंबर 2011 में मायावती ने बर्खास्त कर दिया था।
इससे पहले बीएसपी से निकाले गए दो और विधायक भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। कुशवाहा मायावती सरकार में परिवार कल्याण मंत्री थे लेकिन एनआरएचएम घोटाला सामने आने और दो अधिकारियों की हत्या के बाद उन्हें हटा दिया गया था। इससे पहले मायावती ने बादशाह सिंह को भी हटा दिया था। बादशाह सिंह भी अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं