विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2012

खुर्शीद को चुनाव आयोग से माफी मांगनी चाहिए : आडवाणी

लखनऊ: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने उत्तर प्रदेश के भदोही में एक जनसभा के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में जितने घोटाले हुए उतने किसी भी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुए। साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों और विकास के लिए केंद्र सरकार कुछ भी नहीं कर रही है। वहीं कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ चुनाव आयोग की चिट्ठी के मामले पर उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद की बयानबाजी बिलकुल गलत है और उन्हें चुनाव आयोग से माफी मांगनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lal Krishna Advani, Salman Khurshid, लालकृष्ण आडवाणी, सलमान खुर्शीद, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com