दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे (Delhi Election Results 2020 Today) अगले कुछ घंटों में घोषित कर दिए जाएंगे. वोटों की गिनती जारी है. सभी 70 विधानसभा सीटों के रुझान आ चुके हैं. शुरूआती रुझानों के अनुसार, आम आदमी पार्टी (AAP) एक बार फिर दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. AAP करीब 50 और भारतीय जनता पार्टी (BJP) करीब 20 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस उम्मीदवार सभी सीटों पर पीछे चल रहे हैं. जीत की ओर बढ़ते कदमों से AAP कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. पार्टी दफ्तर में जश्न का माहौल है. AAP के मुख्यालय में पार्टी का कैंपेन सॉन्ग 'लगे रहो केजरीवाल' बजाया जा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के संबोधन के लिए मंच तैयार किया जा रहा है. चुनावी नतीजों से इतर आज (मंगलवार) का दिन केजरीवाल के लिए बेहद खास है. दरअसल आज उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) का जन्मदिन है और मुख्यमंत्री अपनी पत्नी को जीत का तोहफा देने जा रहे हैं.
---- ----- दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम ----- -----
- LIVE चुनाव रुझान और परिणाम : कौन है आगे, कौन पिछड़ा
- विधानसभा चुनाव परिणाम 2020 vs 2015
- दिल्ली के दिग्गजों के भाग्य का फैसला
- लाइव दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 परिणाम
- दिल्ली : पार्टीवार लाइव परिणाम
- किस पार्टी को कितना फायदा, कितना नुकसान
- दिल्ली का हीटमैप
- दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम : मानचित्र
----- ----- ----- ----- -----
आम आदमी पार्टी की संभावित जीत पर सुनीता केजरीवाल के जन्मदिन का जश्न दोगुना हो गया है. अरविंद केजरीवाल के घर पर AAP कार्यकर्ता पहुंचने लगे हैं. वह मुख्यमंत्री को जीत की और उनकी पत्नी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि अब से कुछ देर बाद केजरीवाल पार्टी दफ्तर जाएंगे और कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और रुझानों में वह सबसे आगे चल रहे हैं.
रुझानों की बात करें तो हरिनगर सीट पर BJP उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा पीछे चल रहे हैं. पटेल नगर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार कृष्णा तीरथ पीछे चल रही हैं. संगम विहार से कीर्ति आजाद की पत्नी व कांग्रेस उम्मीदवार पूनम आजाद पीछे चल रही हैं. राजेंद्र नगर से AAP प्रत्याशी राघव चड्ढा आगे चल रहे हैं. मॉडल टाउन से बीजेपी के कपिल मिश्रा आगे चल रहे हैं. चांदनी चौक से कांग्रेस की अलका लांबा पीछे चल रही हैं. बल्लीमारान से कांग्रेस उम्मीदवार हारुन यूसुफ पीछे चल रहे हैं. रोहिणी से बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता पीछे चल रहे हैं. 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने इसी सीट पर जीत दर्ज की थी.
VIDEO: दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP की जीत होगी : रामगोपाल यादव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं