महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP-शिवसेना गठबंधन की तरफ से अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Chhota Rajan) के भाई को टिकट दिया गया है. सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) ने पश्चिमी महाराष्ट्र के फलटण विधानसभा क्षेत्र से दीपक निकालजे (Deepak Nikalje) को मैदान में उतारा है. दीपक निकालजे (Deepak Nikalje) जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Chhota Rajan) का भाई है. महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा, शिवसेना और अन्य छोटे सहयोगियों के बीच सीटों के बंटवारे के तहत केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के नेतृत्व वाली आरपीआई (RPI) को छह सीटें दी गई हैं.
क्या मैं अगले मुख्यमंत्री से बात कर रहा हूं? पत्रकार के सवाल पर आदित्य ठाकरे ने कुछ यूं दिया जवाब...
अठावले ने बुधवार को मुंबई में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. कई वर्षों से आरपीआई से जुड़े निकालजे ने इससे पहले पार्टी के टिकट पर मुंबई के चेंबूर से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे. आरपीआई के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'इस बार उन्होंने फलटण से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की, क्योंकि वह उस इलाके से आते हैं और उनका वहां अच्छा संपर्क है.' अन्य पांच सीटें जहां से आरपीआई के उम्मीदवार होंगे, वे हैं सोलापुर जिले के मालशिरस, नांदेड़ जिले के भंडारा और नयगांव, परभणी में पाथरी और मुंबई में मानखुर्द-शिवाजी नगर हैं.
VIDEO: महाराष्ट्र में चुनावों को लेकर क्या है पार्टियों की रणनीति?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं