विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2013

नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को दिया जवाब, आप मुझे दबा नहीं सकते

नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को दिया जवाब, आप मुझे दबा नहीं सकते
नई दिल्ली:

दिल्ली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं मुलायम या मायावती नहीं हूं, जो मुझे दबा लिया जाए। मैं सरदार पटेल की भूमि से आता हूं।

मतदाताओं से शीला दीक्षित सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह महिलाओं की सुरक्षा एवं अन्य बड़ी चुनौतियों से निपटने में नाकाम होकर दिल्ली को ‘बलात्कार की राजधानी’ की छवि दे रही है।

मोदी ने कहा, दुनिया में एक भी ऐसा देश नहीं है, जो अपनी राजधानी का ख्याल न रखे। हर देश की पहचान उसकी राजधानी से होती है। दिल्ली आज बलात्कार की राजधानी के नाम से बदनाम हो गई है। देश का दिल दिल्ली को इतनी बदनामी इसलिए हाथ लगी है क्योंकि कांग्रेस हमारी बेटियों को संरक्षा एवं सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रही है।

आगामी 4 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मोदी ने दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। मोदी ने उसी जगह रैली की जहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 17 नवंबर को रैली की थी, पर उसमें कम तादाद में लोग शरीक हुए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, दिल्ली में चुनाव, विधानसभा चुनाव 2013, Narendra Modi, Delhi Polls, Assembly Polls 2013, Assembly Elections 2013