विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2013

अरविंद केजरीवाल सरकार में कौन-कौन हो सकते हैं मंत्री?

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। सवाल है कि उनकी सरकार में और कौन-कौन से मंत्री होंगे?

एनडीटीवी इंडिया को सूत्रों से पता चला है कि पटपड़गंज विधानसभा सीट से जीते मनीष सिसौदिया का मंत्री बनना तय है। उनके अलावा ग्रेटर कैलाश से जीते सौरभ भारद्वाज और लक्ष्मीनगर से जीते विनोद कुमार बिन्नी को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक राखी बिड़ला और वंदना कुमारी में से कोई एक मंत्री हो सकती हैं। तिलक नगर सीट से जीते जरनैल सिंह के भी मंत्री बनने के आसार हैं। आम आदमी पार्टी मालवीय नगर सीट से जीते सोमनाथ भारती को विधानसभा अध्यक्ष बना सकती है। हालांकि इन सबको लेकर अंतिम फैसला होना बाकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, दिल्ली में नई सरकार, मनीष सिसौदिया, अरविंद केजरीवाल मंत्रिमंडल, जरनैल सिंह, विनोद कुमार बिन्नी, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, New Delhi Government, Manish Sisodiya, Arvind Kejriwal Cabinet, Jarnail Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com