विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2013

यह तो सेमीफाइनल है, नरेंद्र मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री : वसुंधरा राजे

जयपुर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की दावेदार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भाजपा को मिल रहे रुझान पर रविवार को कहा कि जनता राजस्थान सरकार से तंग आ चुकी थी और वह पार्टी की जीत को कार्यकर्ताओं को समर्पित करती हैं।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'जनता राजस्थान सरकार से तंग आ चुकी थी। मैं पार्टी की जीत को कार्यकर्ताओं को समर्पित करती हूं।'

राजे ने कहा कि यह तो सेमीफाइनल है, फाइनल कुछ महीने में होगा और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।

विधानसभा चुनाव के तहत आज हो रही मतगणना में प्रदेश में भाजपा बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, राजस्थान, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2013, वसुंधरा राजे, Rajasthan Assembly Elections 2013, Rajasthan Assembly Polls 2013, विधानसभा चुनाव 2013, Assembly Elections 2013, Assembly Polls 2013, Vasundhara Raje, Narendra Modi, चुनाव नतीजे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com