आगरा में नरेंद्र मोदी की रैली के लिए बने मंच पर मुजफ्फरनगर में दंगों के आरोपी बीजेपी विधायकों - संगीत सोम और सुरेश राणा को मंच पर माला पहनाकर सम्मानित किया गया।बीजेपी प्रदेश इकाई ने आगरा में 'विजय शंखनाद रैली' में इस सम्मान का ऐलान कर विवादों को हवा दे दी है। विपक्षी दल बीजेपी पर प्रदेश का माहौल फिर से खराब करने की कोशिश का आरोप लगा रहे हैं।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्षमीकांत वाजपेयी का कहना है कि राज्य सरकार ने साजिश के तहत ही इन नेताओं पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया था। उच्च न्यायालय की सलाहकार समिति ने अपना फैसला सुनाकर दूध का दूध पानी का पानी कर दिया है।
वाजपेयी ने आरोप लगाया कि दंगे के मुख्य आरोपियों को समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार का संरक्षण प्राप्त है और वे खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने कहा, क्या हम अपने पाक-साफ नेताओं को सम्मान भी नहीं दे सकते हैं। किसको सम्मान देना है, किसको नहीं देना है यह भाजपा तय करेगी।
इस फैसले को लेकर विरोधी पार्टी बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी पर समाज को बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया है। वहीं, जेडीयू का कहना है कि आरोपी विधायकों को सम्मान देकर बीजेपी चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं