विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2013

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देने के लिए और समय मांगा

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देने के लिए और समय मांगा
फाइल फोटो : राहुल गांधी एक रैली में
नई दिल्ली:

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आचार संहिता उल्लंघन के नोटिस का जवाब देने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पहले से तय यात्रा प्रतिबद्धताओं और त्योहारों के चलते अवकाशों का हवाला देते हुए आज एक हफ्ते का और समय मांगा।

राहुल को चुनाव आयोग ने उनकी उस टिप्पणी के संबंध में नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ितों के संपर्क में है।

आयोग ने उनसे आज 11.30 बजे तक इस नोटिस का जवाब देने को कहा था। राहुल ने मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत को भेजे पत्र में कहा कि वह जवाब देने के लिए कुछ और समय चाहते हैं, क्योंकि त्योहारों के कारण छुट्टियां हैं।

राहुल ने कहा कि उन्हें आयोग का नोटिस 31 अक्तूबर को रात 9.30 बजे मिला था और उनके पास इस मुद्दे पर वकीलों से सलाह करने का समय बहुत कम था।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने निर्धारित समय के अंदर नोटिस का जवाब न न दे पाने के लिए अपनी पहले से तय यात्रा प्रतिबद्धताओं का भी हवाला दिया। आयोग के सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग राहुल गांधी के पत्र पर विचार कर रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस, राहुल गांधी आईएसआई बयान, राहुल गांधी विवादित बयान, Rahul Gandhi, Rahul Gandhi Election Commission Notice, Rahul Gandhi ISI Comment, Assembly Polls 2013, Assembly Elections 2013, विधानसभा चुनाव 2013