विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2013

पीएम तो मनमोहन, लेकिन सरकार सोनिया चलाती हैं : आडवाणी

पीएम तो मनमोहन, लेकिन सरकार सोनिया चलाती हैं : आडवाणी
आडवाणी की फाइल तस्वीर
अशोकनगर/सिवनी (मध्य प्रदेश):

देश में लोकसभा के चुनाव अगले अप्रैल-मई में होने की संभावना जताते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि देश आज अनिर्णय की स्थिति से गुजर रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री तो मनमोहन सिंह हैं, लेकिन सरकार सोनिया गांधी चलाती हैं।

मध्य प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा सभा चुनाव के लिए अशोकनगर जिले के मुंगावली में पार्टी प्रत्याशी देशराज सिंह तथा सिवनी जिला मुख्यालय की सीट पर प्रत्याशी नरेश दिवाकर के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आडवाणी ने कहा, आने वाले अप्रैल-मई में लोकसभा के चुनाव भी हो सकते हैं, जिसके लिए जनता तैयार रहे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से लोकतंत्र के साथ हल्केपन से व्यवहार करती है, उससे उसकी विश्वसनीयता कम हुई है। देश आज अनिर्णय की स्थिति से गुजर रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हैं, लेकिन सरकार, सोनिया गांधी चलाती हैं। देश में कोई सरकार काम कर रही है, इसका एहसास भी जनता को नहीं हो रहा है।

आडवाणी ने कहा कि देश की आर्थिक प्रगति और सुरक्षा की दृष्टि से केंद्र में राजनीतिक परिवर्तन लाना है और वह जनता जरूर करेगी। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे जागरूकता का परिचय देकर देश से कांग्रेस को अलविदा कर दें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2013, लालकृष्ण आडवाणी, मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, Madhya Pradesh Assembly Elections 2013, Assembly Polls 2013, LK Advani, Manmohan Singh, Sonia Gandhi