विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2013

हमारी लड़ाई बीजेपी से है, 'आप' से नहीं : शीला दीक्षित

नई दिल्ली:

दिल्ली में अगले महीने की 4 तारीख को मतदान होना है, इसे लेकर राजनैतिक बयानबाजी तेज हो गई है। एनडीटीवी से खास बातचीत में शीला दीक्षित ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि दिल्ली के लोग साझा सरकार नहीं चाहते और साझा सरकार को लेकर दिए गए उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।

उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी से है, न कि आम आदमी पार्टी से। आम आदमी पार्टी के बारे में शीला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की कहानी थी, जो खत्म हो गई। शीला ने कहा कि हम जनमत सर्वेक्षणों पर यकीन नहीं करते और मीडिया नाचीजों को भी जिक्र के काबिल चीज बनाए जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो केजरीवाल खुद को ईमानदार साबित करते आ रहे थे, वह आज खुद फंसे हुए हैं।

शीला दीक्षित ने कहा कि दिल्ली में 15 साल पहले बीजेपी फेल हो गई थी, इसीलिए कांग्रेस को मौका मिला और उसके बाद दूसरे और तीसरे मौके पर भी कांग्रेस बहुमत के साथ जीतकर आई। शीला ने दिल्ली की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस को दिल्ली की यातायात की बेहद चिंता है और लगातार बढ़ती भीड़ भी समस्या है, क्योंकि दिल्ली में जो आ जाते हैं, वे यहीं के होकर रह जाते हैं।

अपने इरादों के बारे में मुख्यमंत्री शीला ने कहा कि हम राज्य की जीडीपी को दोगुना करना चाहते हैं और हम दिल्ली की रफ्तार को कतई रुकने नहीं देंगे। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार ने प्रत्येक नागरिक की जरूरतों को पूरा किया है। पानी के मुद्दे पर शीला ने दावा किया कि पानी हर इलाके में दिया जा रहा है, लेकिन इतनी बहुतायत में नहीं है कि इसे व्यर्थ बहाया जाए।

बीजेपी और आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने पर बिजली के दामों में भारी कमी करने के दावे पर पलटवार करते हुए शीला दीक्षित ने सवालिया लहजे में कहा, 30 या 50 प्रतिशत दाम घटा देने से बिजली कैसे आएगी...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शीला दीक्षित, दिल्ली चुनाव, विधानसभा चुनाव 2013, Sheila Dikshit, Delhi Election, Assembly Elections 2013, Assembly Polls 2013