विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2013

विपक्ष अफवाहें फैला रहा : सोनिया गांधी

विपक्ष अफवाहें फैला रहा : सोनिया गांधी
सोनिया गांधी का फाइल फोटो
सीकर (राजस्थान):

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को विपक्ष पर अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया, और लोगों से कहा कि विपक्षी नेता वोट मांगने आएं तो उनका विरोध करें।

सोनिया बुधवार को जयपुर से 120 किलोमीटर दूर सीकर में चुनावी रैली को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि विपक्ष ने आधारहीन आरोप लगाने में महारथ हासिल कर ली है, जबकि कांग्रेस आम जन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रही है।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, 'जब वे (विपक्ष के नेता) वोट मांगने आएं, तो आपको खुद से पूछना चाहिए कि पिछले पांच वर्षों से वे कहां थे?'

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, 'उन्होंने लोगों की समस्याएं समझने की कभी कोशिश नहीं की। वे बस सत्ता हासिल करना चाहते हैं। लोगों को कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों द्वारा किए गए कार्य की तुलना करनी चाहिए।'

सोनिया ने कहा कि विपक्ष लोक कल्याण की योजनाओं का मजाक उड़ाता है, जबकि इनका उद्देश्य मुख्य रूप से गरीब जनता को लाभ पहुंचाना है।

सोनिया ने कहा, 'कांग्रेस सरकार ने राजस्थान और दिल्ली में खाद्य सुरक्षा विधेयक, मुफ्त दवा एवं चिकित्सकीय जांच की योजना तथा मुफ्त पेंशन योजना जैसी अनेक जन कल्याण योजनाएं शुरू की हैं।'

सोनिया गांधी के अलावा राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जनसमूह को संबोधित किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, सोनिया गांधी की चुनावी सभा, राजस्थान, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2013, Rajasthan Assembly Elections 2013, Rajasthan Assembly Polls 2013, विधानसभा चुनाव 2013, Assembly Elections 2013, Assembly Polls 2013, Sonia Gandhi