विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2013

आप से समर्थन का सवाल नहीं : शीला दीक्षित

आप से समर्थन का सवाल नहीं : शीला दीक्षित
शीला दीक्षित का फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि आप पार्टी को 47 सीटों का अनुमान बेमानी है। वहीं, उन्होंने एनडीटीवी से कहा कि आप से गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता। दीक्षित ने साफ कहा कि अगर आप पार्टी को 47 सीटें आ गईं तो वह राजनीति छोड़ देंगी। साथ ही उन्होंने आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी चुनौती दी कि अगर पार्टी को 47 सीटें नहीं आती हैं तो अरविंद को राजनीति छोड़ देनी चाहिए।

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि चुनाव बाद किसी से भी गठबंधन का सवाल ही नहीं है।

इससे पहले, एक अंग्रेजी चैनल से बातचीत में दीक्षित ने कहा था कि जरूरत पड़ने पर हम आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर सकते हैं। शीला ने कहा कि उन्होंने चुनाव बाद आप से समर्थन की बात नहीं कही।

चैनल से बातचीत में दीक्षित के इस बयान से सियासी हल्कों में हलचल मच गई थी।

वहीं, आप पार्टी की ओर से योगेंद्र यादव ने साफ कर दिया है कि आप पार्टी ने तो किसी दल को समर्थन देगी न ही किसी से समर्थन लेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शीला दीक्षित, आप से गठबंधन, दिल्ली, Sheila Dikshit, AAP, विधानसभा चुनाव 2013, Assembly Elections 2013, Assembly Polls 2013, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013, Delhi Assembly Elections 2013, Delhi Assembly Polls 2013