देश के उद्योग जगत ने कहा है कि चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम को जनता की तरफ से भ्रष्टाचारमुक्त और बेहतर शासन प्रणाली के लिए सरकार और राजनीतिक दलों को दिए गए स्पष्ट संदेश के तौर पर देखा जाना चाहिए।
प्रमुख कारोबारी महिला किरण मजूमदार शॉ ने एक कड़े संदेश में कहा ‘कांग्रेस को कमजोर नेतृत्व और भ्रष्टाचार के प्रति उसके असंतोषजनक रवैये के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।’
विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के साथ ही तीन राज्यों में कांग्रेस की हालात काफी पतली दिखाई देने लगी थी।
वाणिज्य एवं उद्योग संगठन एसोचैम ने कहा ‘विधानसभा चुनाव के परिणाम साफ संदेश देते हैं। परिणामों से स्पष्ट संदेश मिलता है कि आखिर में राजकाज और उसे चलाने के तौर तरीके ही महत्वपूर्ण होते हैं।’ चुनाव परिणाम पर जाने-माने उद्योगपति आनंद महिन्द्रा ने कहा कि ईमानदारी ही सबसे अच्छी राजनीति है। ट्विटर पर दिए संदेश में उन्होंने कहा ‘आप की नाटकीय जीत से यह साफ है कि हमें सिद्धांतवादी होना चाहिए न कि स्वार्थी। ईमानदारी न केवल सबसे अच्छी नीति है बल्कि सबसे बेहतर राजनीति भी है।’
आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन से प्रभावित मजूमदार शॉ ने कहा ‘लोगों को पारदर्शिता और जवाबदेही आधारित भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति चाहिए।’ शॉ ने ट्विटर पर लिखा कि आप और अरविंद केजरीवाल ने साफ राजनीति के मामले में जो कहा उसपर चलते हुए आखिर में सफलता पाई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं