विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2013

ईवीएम में गड़बड़ी के कारण घंटे भर खड़े रहे कलाम

नई दिल्ली:

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को बुधवार को अपना मत डालने के लिए कम से कम एक घंटे तक प्रतीक्षा करनी पड़ी। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी के कारण उन्हें यह असुविधा हुई।

सूत्रों के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में के कामराज मार्ग बूथ पर अपना मत डालने पहुंचे थे। ईवीएम में गड़बड़ी पाए जाने पर उन्हें प्रतीक्षा करनी पड़ी।

एक अधिकारी ने बताया, 'उन्हें करीब एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा जिसके बाद वह अपना मत डाल सके। चूंकि बहुत ज्यादा प्रतीक्षा करनी पड़ती इसलिए वह घर लौट गए और जब ईवीएम बदल दिया गया तब वह लौट कर आए।'

इस मतदान केंद्र पर मशहूर परमाणु वैज्ञानिक के अलावा सर्वोच्च न्यायालय के कई न्यायाधीशों और सेना व नौसेना के प्रमुखों ने भी अपना मत डाला।

अपराह्न एक बजे तक राष्ट्रीय राजधानी में ईवीएम में खराबी के कारण 112 मशीनें बदली जा चुकी थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Gautam Gambhir Diet: क्या खाते हैं गौतम गंभीर! एनर्जी और तेज दिमाग के लिए आप भी जानें पूर्व क्रिकेटर के डाइट सीक्रेट
ईवीएम में गड़बड़ी के कारण घंटे भर खड़े रहे कलाम
बीजेपी भ्रष्टाचार में 'वर्ल्ड चैंपियन' है : छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी
Next Article
बीजेपी भ्रष्टाचार में 'वर्ल्ड चैंपियन' है : छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com