विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2013

दिल्ली चुनाव : आप के नेता कुमार विश्वास और शाजिया इल्मी पर स्टिंग ऑपरेशन

नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रही आप पार्टी के प्रमुख नेता कुमार विश्वास और शाजिया इल्मी के खिलाफ एक निजी चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया है। शाजिया पर कच्ची रसीदों से चंदा लेने के आरोप लगे हैं, वहीं, कुमार विश्वास पर चेक के बजाय कैश लेने का आरोप लगा है।

स्टिंग ऑपरेशन में देखा जा सकता है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रमुख प्रवक्ता कुमार विश्वास अपने एक कार्यक्रम के लिए चेक के बजाय कैश की बात कर रहे हैं। साथ ही शाजिया इल्मी एक धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कैश के लेन-देन की बात कर रही है।

इस मामले में कुमार विश्वास ने अपनी सफाई दी है। उनका कहना है कि उन्होंने कैश की भी रसीद दी है। और उस पैसे की अकाउंट में एंट्री भी है। कुमार विश्वास ने शाजिया इल्मी के बचाव में भी कहा कि शाजिया ने भी कैश देने के एवज में रसीद देने की बात कही है।

इस मामले के प्रकाश में आने के बाद पार्टी की ओर से एक आपात बैठक बुलाई गई जिसके बाद आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि फिलहाल उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो नहीं देखा है। लेकिन, उनका कहना है कि सभी दल आप के खिलाफ एक हो गए हैं। उनका कहना है कि चुनाव  से पहले इस तरह और स्टिंग ऑपरेशन सामने लाए जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आप पार्टी, कुमार विश्वास, शाजिया इल्मी, स्टिंग ऑपरेशन, दिल्ली, विधानसभा चुनाव 2013, Assembly Elections 2013, Assembly Polls 2013, AAP Party, Kumar Vishwas, Sting, Shazia Ilmi