विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2013

शीला दीक्षित ने दिल्ली को हाईटेक बनाया : राहुल गांधी

शीला दीक्षित ने दिल्ली को हाईटेक बनाया : राहुल गांधी
चुनावी रैली में राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को दिल्ली के मंगोलपुरी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। दिल्ली में पिछले 15 साल में हुए विकास कार्यों और यूपीए सरकार के महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा विधेयक के तौर पर कांग्रेस की उपलब्धियां गिनाते हुए राहुल गांधी ने प्रवासी मतदाताओं तक पहुंच बनाने का प्रयास किया, जो दिल्ली की जनसंख्या के करीब एक-तिहाई हैं।

प्रदेश में विकास कार्यों के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की तारीफ करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विकास के मुद्दों की अनदेखी के लिए विपक्ष की निंदा की। रैली में राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 15 सालों में शीला दीक्षित ने दिल्ली को बदल दिया है। दिल्ली को शीला जी ने हाईटेक बनाया। दिल्ली में 130 फ्लाईओर और ओवरब्रिज बनाए गए।

राहुल गांधी ने हालांकि दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर में मुस्लिम युवाओं से आईएसआई द्वारा संपर्क साधे जाने संबंधी अपने बयान पर उठे विवाद का कोई जिक्र नहीं किया। राहुल की दिल्ली रैली के साथ ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में सभा को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने राहुल पर निशाना साधते हुए झांसी की रैली में कहा था कि या तो उन्हें मुस्लिम युवकों के नाम बताने चाहिए या अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

दिल्ली के मुद्दों पर केंद्रित रहे राहुल ने कहा कि दिल्ली के मेट्रो के मॉडल को इंडोनेशिया जैसे दूसरे देशों में भी अपनाया जा रहा है। यूपीए सरकार ने दिल्लीवासियों को एक चमकता हुआ विश्वस्तरीय हवाई अड्डा दिया है।

काम और रोजगार की तलाश में खासकर बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से दिल्ली आकर बस गए लोगों को दिए संदेश में राहुल ने कहा, जो लोग बाहर से आते हैं, हम उनके हाथों में हाथ डालकर उनके साथ आगे बढ़ते हैं।

कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने भी राहुल के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि दिल्ली में न केवल बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के, बल्कि अन्य राज्यों के लोग भी आकर रहते हैं। जबकि भाजपा ने शिवसेना से नाता जोड़ रखा है और उसकी नजदीकियां राज ठाकरे से भी हैं, जो महाराष्ट्र में हिन्दी भाषी लोगों को निशाना बनाते रहे हैं। राहुल और शीला दीक्षित ने अनधिकृत कॉलोनियों के नियमन के बारे में भी बात की, जो कांग्रेस के लिए दिल्ली में एक बड़ा चुनावी मुद्दा रहा है।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, दिल्ली में रैली, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013, राहुल गांधी की चुनावी रैली, मंगोलपुरी में रैली, Rahul Gandhi, Rally In Delhi, Delhi Assembly Election Rally, Rally In Mangolpuri, विधानसभा चुनाव 2013, Assembly Elections 2013, Assembly Polls 2013, Delhi Assemb
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com