विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2013

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मिलेगा स्पष्ट बहुमत : कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मिलेगा स्पष्ट बहुमत : कमलनाथ
कमलनाथ की फाइल तस्वीर
भोपाल:

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने दावा किया है कि आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा।

दो-दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आए कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनेगी और लोगों को भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई जाएगी।

कांग्रेस टिकटों की घोषणा के बाद पार्टी में बागियों के सिर उठाए जाने के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि असंतुष्टों को मनाने के प्रयास जारी हैं और उन्हें शीघ्र ही मना लिया जाएगा। वह बाद में हेलीकॉप्टर से कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए रवाना हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2013, विधानसभा चुनाव 2013, कमलनाथ, कांग्रेस, Madhya Pradesh Assembly Elections 2013, Assembly Polls 2013, Assembly Elections 2013, Congress, Kamal Nath