विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2013

राहुल गांधी को 'शहजादा' कहे जाने पर नरेंद्र मोदी पर भड़की कांग्रेस

राहुल गांधी को 'शहजादा' कहे जाने पर नरेंद्र मोदी पर भड़की कांग्रेस
नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी हाल के दिनों में हुई रैलियों में अपने भाषण में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 'शहजादा' कहते रहे हैं।

कांग्रेस के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने नरेंद्र मोदी के इन बयानों पर नाराजगी जताई है। राहुल को शहजादा कहे जाने से भड़के जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव आचार संहिता का पालन कर रही हैं, वरना ऐसे शब्दों पर दो दिनों में रोक लग सकती है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। जनार्दन द्विवेदी की इस नाराजगी पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि मोदी ने राहुल गांधी का कोई अपमान नहीं किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, शहजादा, भाजपा, कांग्रेस, जनार्दन द्विवेदी, Rahul Gandhi, Narendra Modi, Shehzada, BJP, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com