विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2013

कांग्रेस का घोषणा पत्र 'मृत्यु पूर्व बयान' : शिवराज

कांग्रेस का घोषणा पत्र 'मृत्यु पूर्व बयान' : शिवराज
शिवराज सिंह चौहान की फाइल तस्वीर
भोपाल:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को 'मृत्यु पूर्व बयान' करार देते हुए कहा कि उनके घोषणा पत्र में किए गए वादे ख्याली पुलाव जैसे हैं।

राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का जनसंकल्प 2013 (घोषणापत्र) जारी करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान शनिवार को चौहान ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में नहीं आने वाली है और उसे वास्तव में घोषणाओं से कुछ भी लेना-देना नहीं है।

चौहान ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को 'मौत के पूर्व दिया गया बयान' बताया और कहा कि वह ख्याली पुलाव और मुंगेरीलाल के हसीन सपनों जैसा है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुफ्त राशन दिए जाने के सवाल पर चौहान ने कहा कि वे प्रदेश की जनता को अन्य सुविधाओं के साथ एक रुपये किलोग्राम की दर से चावल देंगे।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने पिछले दिनों घोषणा पत्र जारी कर सत्ता में आने पर मुफ्त राशन देने, प्रतिभाशाली छात्रों को स्कूटी देने, किसानों के 51 हजार रुपये के कर्ज माफ करने का वादा किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2013, शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस का घोषणा पत्र, भाजपा, Madhya Pradesh Assembly Elections 2013, Assembly Polls 2013, Shivraj Singh Chouhan, Congress Manifesto, BJP